DTH Free Dish Channel List 2025: अब DTH में फ्री चलेंगे यह 500 से अधिक चैनल देखें लिस्ट

DTH Free Dish Channel List 2025 यहां पर आपके लिए सबसे अच्छी खबर है आपको बता दे कि जीएसटी हटाने के बाद सरकार की ओर से जिस प्रकार से टीवी चैनल के लिए आपसे रिचार्ज करवाया जाता था और जिस प्रकार से आप इसके लिए पैसे भरने पड़ते थे और उसके बाद ही आप यह चैनल देख सकते थे अब इसको लेकर सरकार की ओर से नई जानकारी सामने आ चुकी है कि अब आपको किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा आप बिल्कुल फ्री में सभी चैनल देख सकते हैं इसकी पूरी जानकारी यहां पर आपको दी जाएगी यहां पर आपको बताया जाएगा कि कौन-कौन से चैनल अब आपको फ्री में चलेंगे किसी प्रकार आप चैनल देख सकते हैं यह जानकारी दी जाएगी ।

DTH Free Dish Channel List 2025 अब फ्री चलेंगे चैनल

जैसा कि आप सबको पता है कि अभी 2 महीने या 3 महीने पहले जिस प्रकार से अगर आप कोई भी चैनल देखना चाहते थे तो उसके लिए आपको रिचार्ज करवाना होता था और रिचार्ज करवाए बिना आप पर चैनल नहीं देख सकते थे रिचार्ज कम से कम आपको 1 महीने का करवाना ही पड़ता था और जब रिचार्ज होता तो उसके बाद ही आपके वह चैनल शुरू होता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपको बता दे कि इनमें से आपको बहुत सारे चैनल अब फ्री में देखने को मिलेंगे इसको लेकर समय के अनुसार जानकारी आ चुकी है ।

DTH Free Dish Channel List 2025 क्या लगता था पैसा

फ्री चैनल के लिए कितना पैसा लगता था और क्या लगता था इस को लेकर आपको बता दे कि जब आप कोई भी चैनल देखना चाहते थे तो उसके लिए आपको रिचार्ज करवाना होता था और कम से कम रिचार्ज 350 रुपए का होता था उससे कम का रिचार्ज नहीं होता था अगर उससे कम का रिचार्ज आप करवाते तो आपके चैनल फ्री नहीं चलाते थे और 350 रुपए देने के बाद भी आपको सिर्फ एक महीने के लिए ही फ्री चैनल दिया जाता था लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है ।

DTH Free Dish Channel List 2025 अब फ्री चलेंगे चैनल

बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से आप रिचार्ज करवाने पर ही चैनल देख सकते थे वह सब कुछ चेंज कर दिया गया है और अब इनमें से बहुत सारे लगभग 80% चैनल फ्री कर दिए गए हैं कुछ भी ऐसे बचे हैं जो प्रमोशन के आधार पर चलते हैं और उन पर आपको रिचार्ज करवाना होगा वहां पर भी रिचार्ज बहुत कम कर दिया गया है सिर्फ ₹80 या ₹100 का रिचार्ज आपको करवाना होगा और आप वह चैनल भी फ्री में देख सकेंगे उसके लिए भी आप को 3 महीने तक का समय दिया जाएगा ।

DTH Free Dish Channel List 2025 कहां से देखें लिस्ट

फ्री चैनल की लिस्ट कहां से चेक कर सकते हैं इसको लेकर आपको बता दे कि इसके लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी सेटअप बॉक्स वाले मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आप जानते हैं रिमोट पर एक मेनू बटन होता है उसे पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने चैनल लिस्ट आएगी उसमें से जो चैनल पहले पैड चैनल लेकर भी आते थे अब वहां उनके सामने आपको फ्री लिखा हुआ मिलेगा वह सभी चैनल आप फ्री में देख सकेंगे ।

Leave a Comment